जागो ग्राहक जागो के नारे के साथ मनाया गया राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

जागो ग्राहक जागो के नारे के साथ मनाया गया राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:11 PM

खगड़िया. जिले के जिला उपभोक्ता आयोग कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला उपभोक्ता आयोग कार्यालय परिसर में एक दिवसीय सेमिनार का आयेाजन किया गया, जिसमें उपभोक्ताओं को उसके अधिकार के बारे में जानकारी दी गयी. आयोजित सेमिनार का उदघाटन उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष रमण कुमार, सदस्या कुमारी संयुक्ता मिश्रा, जिला विधिक संघ के सचिव, सहित अधिवक्ता शहजादा ने किया. सेमिनार की अध्यक्षता अध्यक्ष रमण कुमार ने की. इससे पहले अध्यक्ष रमण द्वारा जागरूकता रथ को भ्रमण के लिए रवाना किया गया. जिले के सभी प्रखंडों में लोगों को उसके अधिकार के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य को लेकर जागरूकता रथ को अध्यक्ष व सदस्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रमण ने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को 24 दिसंबर 1986 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली थी. इस अधिनियम के लागू होने को देश में उपभोक्ता आंदोलन में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर माना जाता है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 को 9 अगस्त, 2019 को अधिसूचित किया गया था, जो 20 जुलाई, 2020 से लागू हुआ. वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि यदि आप कोई सामान बाजार से खरीदारी करते हैं और वह सामान आपको गलत मिले तो इसकी शिकायत आप उपभाेक्ता न्यायालय में दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता के लिए जागरूकता सप्ताह 24 दिसंबर चलायी जा रही है जो आगामी 30 दिसंबर तक चलेगी. जिसके तहत सभी प्रखंडों में जागरूकता वाहन प्रतिदिन जाकर लोगों को उसके अधिकार के बारे में जानकारी देगी. घर बैठे दर्ज करा सकते हैं शिकायत जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य कुमारी संयुक्ता ने बताया कि ठगी व धोखाधड़ी के शिकार हुए उपभोक्ता अब घर बैठे भी अपनी शिकायत उपभोक्ता आयोग में दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिये अब ऑनलाईन परिवार की सुविधा दी गयी है, जो ई दाखिल के माध्यम से दर्ज करायी जा सकती है. उन्होंने बताया कि आयोग में दर्ज परिवाद का निबटारा तीन माह के अंदर करने का प्रावधान है. जबकि शून्य से पांच लाख तक के राशि की शिकायत उपभोक्ता बिना न्यायालय शुल्क के दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि वैसे उपभोक्ता जिनके साथ बैंक, इश्योरेंस, बिजली बिल, रेलवे, पोस्ट ऑफिस, डॉक्टर, एयरलाइन्स, वित्तीय कंपनी, ऑटोमोबाइल आदि कंपनी द्वारा ठगी या धोखाधड़ी की गयी है वह शिकायत दर्ज करा सकते हैं. स्कूली छात्रों ने किया पौधरोपण राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आयोजित सेमिनार में दर्जनों की संख्या में स्कूली छात्रों ने भी भाग लिया. जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने उपभोक्ता अधिकार को समझकर अपनी अपनी बाते भी कार्यक्रम के दौरान रखी. वहीं कार्यक्रम से पूर्व स्कूली छात्रों द्वारा कार्यालय परिसर में पौधारोपण कराया गया. जिसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. पौधारोपण कर स्कूली छात्र काफी खुश दिखे. कार्यक्रम में आयोग के लिपिक सुभाष कुमार, कार्यालय सहायक हरजीत सिंह, उपस्थापक अजीत कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर अमरजीत कुमार सहित अधिवक्ता दिग्विजय सिंह, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version