19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर को, तैयारी को लेकर बैठक

पिछले लोक अदालत की तुलना में इस बार अधिक संख्या में बैंक से संबंधित मामलों के निष्पादन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया

खगड़िया. आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक हुई. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट खगड़िया एवं अनुमंडलीय सिविल कोर्ट गोगरी में होगी. उक्त बात की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आरएम तिवारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफल आयोजन के लिए बैठक हुई. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार काजल झाम्ब के निर्देश पर सभी विभागों के पदाधिकारी, बैंक के शाखा प्रबंधक एवं न्यायिक पदाधिकारी की लगातार बैठकें आयोजित की जा रही है. सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खगड़िया के सचिव आरएम तिवारी की अध्यक्षता में सभी राष्ट्रीयकृत बैंक के शाखा प्रबंधक एवं विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गयी. जिसमें शाखा प्रबंधक से उनके शाखा में अब तक कितने ऋणी को चिह्नित किया गया व कितने ऋणी को नोटिस निर्गत किया गया की जानकारी ली गई. सभी शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैसे पक्षकारों को जिनको अब तक चिन्हित नहीं किया गया तो चिन्हित करें. वैसे चिन्हित पक्षकारों को यथाशीघ्र राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होने के लिए नोटिस निर्गत करें. इसके अतिरिक्त सभी को अपने स्तर से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया. पिछले लोक अदालत की तुलना में इस बार अधिक संख्या में बैंक से संबंधित मामलों के निष्पादन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें