एक राइफल, आधे दर्जन कट्टा व दस कारतूस के साथ नक्सली पिता- पुत्र गिरफ्तार
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में खगड़िया व बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में खगड़िया व बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
खगड़िया.
लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नक्सली पिता-पुत्र को एक राइफल, आधे दर्जन कट्टा व दस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि खगड़िया व बेगूसराय पुलिस की संयुक्त छापामारी में बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पोखरा गांव से राम बालक यादव व उसके पुत्र चंदन यादव उर्फ आलोक कुमार सक्सेना को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि राम बालक यादव के घर से एक रायफल, 6 कट्टा, 10 कारतूस एवं लेवी मांगने का पर्चा व दो मोबाइल बरामद किया गया.नक्सली संदीप यादव की गिरफ्तारी के बाद मिली कामयाबी
एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पोखरा निवासी संदीप यादव पहले से नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य है. संदीप बेगूसराय एवं अलौली थाना क्षेत्र के इलाके में ईंट भट्ठा के मालिकों से पर्चा देकर लेवी की वसूली करता था. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी. उन्होंने बताया कि संदीप यादव के विरुद्ध बेगूसराय जिला के छौड़ाही थाना में प्राथमिकी दर्ज है. संदीप यादव को बेगूसराय पुलिस ने बहादुरपुर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया.नक्सली गिरोह के लिए फंड जुटाता थे पिता-पुत्र
एसपी ने बताया कि संदीप यादव पांच साल से जेल में बंद था. जेल से बाहर निकलने के बाद संदीप अलौली के बहादुरपुर में नक्सली गतिविधियों को मजबूत करने लगा था. संदीप को नक्सली गिरोह द्वारा फंड इक्ट्ठा करने की जिम्मेदारी मिली थी. संदीप यादव ने पोखरा निवासी राम बालक यादव व पुत्र चंदन यादव के साथ मिलकर ईंट भट्ठा मालिक को लेवी के लिए पत्र देता था. नहीं देने पर जान मारने की धमकी दिया जाता था. एसपी ने बताया कि राम बालक यादव के घर से लेवी मांगने का पर्चा व नक्सली साहित्य बरामद किया गया.उत्तर बिहार मध्य जोनल कमेटी का सदस्य थे पिता-पुत्र
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पोखरा निवासी राम बालक यादव व पुत्र चंदन यादव उत्तर बिहार मध्य जोनल कमेटी का सदस्य था. एसपी ने बताया कि जोनल कमेटी से जुड़े लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि संदीप यादव की गिरफ्तार के बाद कमेटी में शामिल सदस्यों की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि संदीप के निशान देही पर पोखरा में छापेमारी के बाद हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है.एसपी ने बताया कि अलौली डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में बहादुरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार, छौड़ाही थानाध्यक्ष पवन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद यादव आदि छापेमारी में शामिल थे.