2025 में फिर बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार : उपेंद्र कुशवाहा

2025 में फिर बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार : उपेंद्र कुशवाहा

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 9:58 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया बिहार यात्रा पर निकले राष्ट्रीय लोक मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बिहार यात्रा का तीन चरण संपन्न हो गया है. चौथा चरण चल रहा है. चौथे चरण में खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया तथा सहरसा जाना है. 18 नवंबर को चौथे चरण का समापन होगा. बिहार यात्रा के दौरान लोगों से मिलकर बिहार में हुई विकास की जानकारी ले रहे हैं. लोगों द्वारा फीडबैक दिया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. लोगों ने कहा कि एनडीए की सरकार में बेहतर विकास हो रहा है. अमन चैन शांति की स्थापना हुई है. बिहार के लोग अमन चैन को खोना नहीं चाहते हैं. विपक्ष चाहता है कि किसी भी तरह से सत्ता में आ जाना है. लेकिन विफल हो जाएंगे. पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. हर मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिये सदस्यता अभियान आवश्यक है. शहर के चंदरनगर रांको स्थित राष्ट्रीय लोक मोरचा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार कुशवाहा के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार में केन्द्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर अच्छा कार्य कर रही है. इससे बिहार की जनता भी खुश है. उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में हम भी एनडीए के साथ नहीं थे. लोजपा ने जदयू उम्मीदवार के खिलाफ काफी सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसका नुकसान एनडीए को हुआ और इसी का नतीजा हुआ कि राजद को अच्छी सीटे मिल गयी. उन्होंने कहा कि इस बार हमलोग साथ हैं और जो छोटी-छोटी समस्याएं थी उसका समाधान कर लिया गया है और 2025 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए की बिहार में सरकार बनेगी। उन्होने कहा कि बिहार में किस दल को कितनी सीटे मिलेगी यह कोई समस्या नही है और वह आनेवाले समय में तय हो जायेगें. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार कुशवाहा, अंगद कुशवाहा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version