पैक्स अध्यक्ष हत्या में शामिल महेशखूंट का बदमाश नीरज गिरफ्तार : एसपी

हत्या में उपयोग किये गये धारदार हथियार को बरामद कर लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 10:17 PM

पैक्स अध्यक्ष की हत्या के 12 घंटे के अंदर मामले का हुआ उद्भेदन हत्या में उपयोग किये गये धारदार हथियार के साथ चार मोबाइल व बाइक बरामद खगड़िया. महेशखूंट में पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हत्या में शामिल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में उपयोग किये गये धारदार हथियार को बरामद कर लिया है. नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने 12 घंटे के अंदर हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए हत्यारोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शुक्रवार की शाम एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते गुरुवार की शाम महेशखूंट पैक्स अध्यक्ष राजधाम निवासी वरुण सिंह की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी थी. जानकारी मिलते ही तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान शुरु किया गया. उन्होंने बताया कि हत्या मामले के उद्भेदन के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वायड की टीम का सहारा लिया गया. विभिन्न पहलुओं की जांच के बाद हत्या में शामिल महेशखूंट बिचली टोल वार्ड संख्या 12 निवासी जय प्रकाश चौरसिया के पुत्र नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. घटना के समय नीरज द्वारा पहने गये जैकेट पर लगे खून के धब्बे को बरामद कर लिया गया. एसपी ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष हत्या में उपयोग किये गये एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल, एक जूता, घटना में उपयोग किये गये एक हथियार, खून लगा हुआ जैकेट पुलिस द्वारा बरामद किया गया. मालूम हो कि महेशखूंट पैक्स अध्यक्ष दिवंगत नवीन सिंह के पुत्र वरुण सिंह की हत्या बदमाश द्वारा महेशखूंट थाना क्षेत्र के सलीम नगर मोड़ पर धारदार हथियार से कर दिया गया. हत्या बाद महेशखूंट थाना में कांड संख्या 03/25 दर्ज किया गया. एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल बदमाश की गिरफ्तारी में एसडीपीओ रमेश कुमार, डीआईयू प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक पल्लव, महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार, विजेंद्र चौधरी, राजू कुमार, कमल कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सूर्य भूषण सिंह, सिपाही रण विजय भारती, अनिल कुमार, जयपाल पंडित तथा गोपाल मुरारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version