तिलाठी सकरोहर पथ के निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही, राहगीर परेशान

दर्जनों बाइक सवार सड़क दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 10:20 PM

बेलदौर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित तिलाठी से लेकर सीमावर्ती सकरोहर के गुदरिया चौक तक निर्माणाधीन पीएमजीएसवाई पथ संबंधित कार्य एजेंसी के लिए कामधेनु साबित हो रही है. एक दशक से लोग जान जोखिम में डालकर पथ के अविलंब जीर्णोद्धार की आस में खतरों से जूझते आवागमन करने को विवश हैं. बीते दो माह पूर्व निवर्तमान सांसद द्वारा उक्त पथ का शिलान्यास कर कार्यारंभ करा दिए जाने के बाद भी निर्माण कार्य तेज नहीं हो रहा है. इसके अलावे संबंधित कार्य एजेंसी द्वारा उक्त पथ पर पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से राहगीर ठंड के मौसम में भी धुलभरी पथ से आवाजाही करने को मजबूर हैं. बताते चलें कि तिलाठी चौक से लेकर गुदरिया स्थान तक सड़क जर्जर हो चुकी थी. जिस कारण राहगीरों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही थी. उक्त पथ को सांसद राजेश वर्मा द्वारा शिलान्यास कर सड़क का निर्माण तो की जा रही है. इस संबंध में सकरोहर के कुरहा बासा के ग्रामीण मोहम्मद साहब ने बताया कि जब हम लोगों को बाजार जाना होता है तो उक्त पथ ही मात्र एक वैकल्पिक मार्ग है लेकिन ठंड के मौसम में भी संबंधित कार्य एजेंसी के लापरवाही से उक्त पथ पर उड़ती धूल हमेशा सड़क हादसे को दस्तक दे रही है. उक्त पथ में दर्जनों बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. इसके बावजूद संबंधित कार्य एजेंसी बेपरवाह बने हुए हैं इसके अलावे संबंधित कार्य एजेंसी सड़क निर्माण कार्य में भी काफी अनियमितता बरत रहे हैं. इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version