कार्य एजेंसी ने निर्माण कार्य में की लापरवाही
कार्य एजेंसी ने निर्माण कार्य में की लापरवाही
बेलदौर. नगर पंचायत क्षेत्र के खर्रा वासा में नवनिर्मित पीसीसी पथ कार्य एजेंसी के द्वारा बड़े पैमाने पर बरती गई लापरवाही की भेंट चढ़ गई. हालांकि उक्त पीसीसी पथ के निर्माण से पोषक क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी थी लेकिन आनन फानन मिट्टी भराई पर बगैर फ्लैंक को दुरुस्त किए पीसीसी ढलाई कर देने से खिसकती मिट्टी के साथ पीसीसी भी दरकने लगी है. इससे उक्त पथ के टिकाउपन को लेकर लोगों की चिंता भी बढ़ने लगी है. निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी कार्य स्थल पर बोर्ड नहीं लगाऐ जाने से संबंधित एजेंसी पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है. ग्रामीणों ने नाराजगी जताते बताया कि खर्राबासा गांव में अशोक यादव के घर से लेकर तपेश्वर यादव के घर तक मिट्टी भराई के साथ-साथ ईट सोलिंग एवं पीसीसी सड़क का निर्माण की गई. उक्त सड़क का निर्माण करीब दस लाख 64 हजार रुपए की लागत से किया गया. लेकिन सड़क के किनारे फ्लैंक में मिट्टी नहीं दिए जाने के कारण उक्त सड़क दरकने लगी है. कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगाते ग्रामीणों में रंजीत सादा, आशीष कुमार, अरविंद राम, रतन देव साह, पंकज शर्मा, सिकंदर यादव, रमन सादा, रामस्वरूप सादा समेत पोषक क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने बताया कि अशोक यादव के घर से लेकर तपेश्वर यादव के घर तक सड़क गहरा था, सड़क गहरा रहने के कारण बारिश के मौसम में आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उक्त सड़क का निर्माण होने से हम लोगों में खुशी का माहौल थी. लेकिन निर्माण में कार्य में बरती गई गड़बड़ी इसके टिकाउपन को लेकर लोगों में अब नाराजगी पनप रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है