पड़ोसियाें ने पीट-पीटकर मार डाला
पड़ोसियाें ने पीट-पीटकर मार डाला
By Prabhat Khabar News Desk |
May 6, 2024 11:56 PM
घर निर्माण करने के लिए हटाया सामान, तो पड़ोसियाें ने पीट-पीटकर मार डाला
शुक्रवार को हुई घटना के बाद परिजनों ने सरकारी से लेकर निजी अस्पताल में कराया इलाज, फिर भी नहीं बचा सके जान
फोटो सिटी फोल्डर
संवाददाता, भागलपुर
खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव के रहने वाले 40 वर्षीय नाथो यादव की उनके पड़ोसियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद तीन दिनों तक परिजन उसे घायल अवस्था में लेकर सरकारी और निजी अस्पताल में इलाज कराते रहे. लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी जब निजी अस्पताल में स्थिति नहीं संभली तो उन्हें सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां से मायागंज अस्पताल भेजे जाने के बाद रविवार देर रात इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने मामले में सोमवार को मृतक की पत्नी पिंकी देवी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मृतक नाथो की पत्नी पिंकी ने बताया कि वे लोग अपनी जमीन पर घर बना रहे हैं. इसको लेकर वे लोग उनकी जमीन पर रखे पड़ोसियों के कुछ सामान हटा रहे थे. पड़ोसी पिछले कुछ दिनों गाली गलौज कर रहे थे. 3 मई शुक्रवार को भी सामान हटाने के दौरान हुए विवाद में अचानक भीम कुमार, किशोर यादव, श्याम कुमार और माला कुमारी घर पर आ गयी. उस वक्त उनके पति नाथो निर्माण के लिए बालू खरीदने निकल चुके थे. घर में घुसते ही आरोपितों ने पहले ईंट उठाकर उन पर फेंका और फिर बाल पकड़ कर खींचने लगे. इस बात की जानकारी किसी गांव वाले ने उनके पति नाथो को दी. वह भागता हुआ घर आया. उसने इस बात का विरोध किया. इस पर उसके पति को बेरहमी से मार-मार कर उक्त लोगों ने उन्हें लहूलुहान कर दिया. उन्हें बचाने के दौरान आरोपितों ने पिंकी देवी और 12 साल की बेटी शिवानी को भी बुरी तरह से पीटा. घटना के बाद वहां पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपितों को रोका. इसके बाद वे लोग चले गये. तीन दिनों तक अलग अलग अस्पतालों में चले इलाज के बाद रविवार देर रात नाथो यादव की मौत हो गयी. नाथो यादव मुख्य रूप से किसानी और मजदूरी करते थे. उन्हें दो छोटे-छोटे लड़के और दो लड़की है. उनके बाद परिवार में कमाने वाला काेई सदस्य नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है