अभाविप ने मनायी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती
कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने नेता जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया
खगड़िया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोशी कॉलेज इकाई द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप कोशी कॉलेज की संयोजक पायल प्रवीण ने की. कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने नेता जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. छात्रों को संबोधित करते हुए मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य भरत सिंह जोशी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी उग्र प्रतिबद्धता दिखाने के लिए उन्होंने आजाद हिंद के गठन जैसे साहसी कदम उठाये. उन्होंने कहा कि उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे. कार्यक्रम में परिषद के विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ, नीतीश पासवान, राजेश श्रीवास्तव आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है