भूमि सर्वे के विरोध में नवोदित किसान संघ करेगा प्रदर्शन
भूमि सर्वे के विरोध में नवोदित किसान संघ करेगा प्रदर्शन
नवोदित किसान संघ ने अनुमंडल स्तरीय आंदोलन को लेकर गुरुवार को स्थानीय कार्यालय परिसर में बैठक की. नवोदित किसान संघ के अध्यक्ष रामानुज प्रसाद रमण ने बताया सरकार के द्वारा टोपो लैंड के संदर्भ में जारी आदेश किसानों के आंदोलन में दरार पैदा करने की साजिश रच रही है. टोपो लैंड की जमीन की भी सर्वे नहीं हुई है. सात श्रेणी की जमीन है, जिसमें सरकार टोपो लैंड पर रोक लगायी है, लेकिन अन्य छह श्रेणी की जमीन की भी सर्वे नहीं हुई है. इसी आधार पर सरकार खरीद बिक्री, अद्यतन रसीद पर रोक लगायी है. टोपो लैंड कहकर सरकार इस तरह से उलझा रही है. अगर 81 हजार की रकवा पूरे जिला में बता रही है, तो सातों श्रेणी की जमीन को शामिल कर बताना चाहिए. सिर्फ टोपो लैंड कहकर सरकार किसान आंदोलन में दरार करने की कोशिश कर रही है. हम सरकार के मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगे. जब तक यह सातों श्रेणी की जमीन को रैयती घोषित नहीं करेगी. हम किसान इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. बैठक में मदनमोहन सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जितेंद्र कुमार, अरविंद यादव, विपिन यादव, अनिल यादव, गजेन्द्र सिंह, श्यामानंद झा, सुभाषचंद्र राय, पंकज कुमार, धीरेंद्र मिश्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है