उच्च विद्यालय का बनेगा नया भवन, विधायक ने किया शिलान्यास
विधायक ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है और अच्छी शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है
परबत्ता. 2.5 करोड़ की लगात से परबत्ता के मथुरापुर स्थित उच्च विद्यालय के नये भवन का निर्माण किया जायेगा. निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने किया. शिलान्यास के अवसर पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है और अच्छी शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि इस नए भवन के निर्माण से विद्यालय में 13 नए कक्षाओं का निर्माण होगा, जिससे छात्रों को बेहतर और सुविधा संपन्न शिक्षा का वातावरण मिल सकेगा. यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लासरूम शामिल होंगे. उन्हाेंने कहा कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हम अपने समाज को मजबूत और विकसित बना सकते हैं. मौके पर जदयू मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, आर एन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष ललन शर्मा, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, जेडीयू नेता ध्रुव शर्मा, माधवपुर मुखिया आशुतोष कुमार सिंह, राजेश यादव, पवन शर्मा, जोगी मुखिया, विजय चौधरी, एमडी ताहिर, नंदलाल मण्डल, बालमुकुंद मण्डल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है