11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर संकल्प: नया पौधा नया जीवन अभियान, दवा खाने से बचना है, तो एक पौधा जरूर लगायें

नया पौधा नया जीवन अभियान

अलौली प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाये गये पौधे फोटो.16 केप्सन. प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधरोपण करते एसडीपीओ सदर-2 संजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अलौली प्रेम कुमार यादव, प्रमुख नवीन कुमार सिंह. फोटो.17 केप्सन. पौधरोपण कार्यक्रम से पहले पर्यावरण संरक्षण के लिए अपील करते डीएसपी, बीडीओ . फोटो.18केप्सन. पौधरोपण करते अलौली थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता . फोटो.19 केप्सन. पौधरोपण करते प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार, छात्र नेता मुलायम सिंह यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव राज अलौली प्रखंड परिसर में सोमवार को किया गया पौधरोपण अभिनंदन कुमार, खगड़िया प्रभात खबर द्वारा धरती को हरा-भरा बनाने के लिए शुरू किये गये अभियान के दूसरे दिन अलौली प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. पौधरोपण कार्यक्रम में प्रमुख, अलौली एसडीपीओ, बीडीओ, प्रधानाध्यापक, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. प्रभात खबर द्वारा चलाए जा रहे मुहिम नया पौधा…नया जीवन, आओ धरती का श्रृंगार करें के नारे के साथ प्रभात खबर ने अलौली में चारों ओर हरियाली ही हरियाली हो, इस सपने को पूरा करने का संकल्प लिया. मौके पर पौधा वितरित कर गांव-गांव में लोगों को जागरूकता लाकर पौधरोपण करने के प्रेरित किये जाने के लिए अभियान चलाने की जरूरत पर बल दिया गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों व समाजसेवियों ने पौधरोपण अभियान से जुड़ कर जिम्मेदारी निभाने की अपील की. प्रखंड कार्यालय अलौली परिसर में सोमवार की सुबह प्रभात खबर के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवियों, व्यवसायी, पुलिस अधिकारी ने पौधरोपण किया. अलौली एसडीपीओ संजय कुमार ने प्रभात खबर के अभियान की शुरुआत की. प्रभात खबर के हरियाली अभियान से जुड़ने की अपील: प्रमुख प्रमुख नवीन कुमार ने प्रभात खबर द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए पौधरोपण अभियान में भाग लेने की अपील की. प्रखंड परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रमुख के अलावे बीडीओ प्रेम कुमार यादव, मध्य विद्यालय अलौली के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार, भाजपा नेता विजय कुमार यादव, शिवेश कुमार यादव, भाजपा अलौली मंडल अध्यक्ष गौरव राज, छात्र नेता मुलायम सिंह यादव आदि ने प्रभात खबर के हरियाली अभियान से जुड़ने की अपील लोगों से की. पौधरोपण कर प्रभात खबर द्वारा चलाए जा रहे हरियाली अभियान की सराहना की. लगाया गया पीपल, पाकड़ के दो दर्जन पौधे प्रभात खबर द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधरोपण अभियान के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में पीपल, पाकड़, महुआ के दो दर्जन पौधे लगाये गये. एसडीपीओ अलौली संजय कुमार ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रभात खबर द्वारा लगाये गये अभियान सराहनीय है. उन्होंने कहा कि पीपल के पेड से लोगों को छाया मिलेगा. ऑक्सीजन की भरपूर लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर के पहल से आम लोगों में जागरूकता आएगी. एसडीपीओ ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधे के महत्व की चर्चा की. एक पौधा तो लगाओ यारों, बदल जायेगी जिंदगी बर्बाद कर दिया जंगलों को तबाह हो रही जिंदगी, एक पौधा तो लगाओ यारों, बदल जायेगी जिंदगी को साकार करने के लिए अलौली के अलावे सभी प्रखंड में पौधरोपण अभियान चलाने की तैयारी की गयी है. बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने कहा कि सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया जा रहा है. अब प्रभात खबर द्वारा पौधरोपण के लिए चलाए जा रहे मुहिम से लोगों में जागरूकता आएगी. सरकार द्वारा की जा रही पौधा रोपण कार्यक्रम बल मिलेगा. भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि खेती करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रभात खबर द्वारा शुरू किए गए पौधरोपण अभियान की सराहना किया. अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाने एवं उसे बचाने के प्रति जन समुदाय को जागरूक करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें