Loading election data...

बारिश से नपं के हरिपुर में बनी नवनिर्मित ईंट सोलिंग सड़क ध्वस्त

नगर पंचायत के स्थानीय हरिपुर गांव में एक माह पूर्व ही बनी ईंट सोलिंग सड़क बारिश में बह गयी

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 11:46 PM

बेलदौर. नगर पंचायत के स्थानीय हरिपुर गांव में एक माह पूर्व ही बनी ईंट सोलिंग सड़क बारिश में बह गया. इलाके में रहने वाले लोगों में संबंधित कार्य एजेंसी द्वारा बरती गई अनियमितता को लेकर नाराजगी है. मालूम हो कि बीते एक माह पूर्व ही नगर पंचायत बेलदौर के हरिपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 13 में नगर पंचायत योजना से कुशेश्वर मंडल के घर से बनारसी मंडल घर तक करीब पांच सौ फीट सड़क मिट्ठी भराई एवं ईंट सोलिंग कार्य किया गया था. लेकिन बारिश में ही उक्त पथ की मिट्टी एवं सोलिंग खिसककर बह गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संबंधित कार्य एजेंसी अपने मुनाफे के लिए 2 से 3 नंबर का ईंट धरल्ले से प्रयोग किये इसके अलावे फ्लैंक में मिट्टी डालना मुनासिब नहीं समझे. इसी का नतीजा है कि बीते सोमवार से मंगलवार को बारिश होने से ईंट सोलिंग उखड़ कर पानी धार में बह गया. उक्त सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है जो ग्रामीणों के चलने लायक नहीं है. ग्रामीणों में सत्यनारायण मंडल, गोपाल मंडल, सुरेंद्र ठाकुर, विलास मिस्त्री, उमेश मिस्त्री, रामचंद्र मंडल सहित दर्जन ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती गयी है. ग्रामिणों ने उक्त समस्याओं की ओर वरीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते हुए मामले की जांच करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version