रेलवे एक्ट के तहत नौ लोग गिरफ्तार
सभी गिरफ्तार नौ आरोपित के विरुद्ध आरपीएफ खगड़िया में मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
खगड़िया. आरपीएफ निरीक्षक अरविंद कुमार राम द्वारा स्थानीय खगड़िया जंक्शन एवं सर्कुलेटिंग एरिया में चेंकिग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने रेलवे एक्ट के तहत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी अभियान में आरक्षी विक्रम कुमार आजाद, प्रधान आरक्षी आकाश चन्द भारती, आरक्षी सज्जन कुमार शामिल रहे. आरपीएफ निरीक्षक अरविंद ने बताया कि 04 व्यक्ति को लोकल पैसेंजर ट्रेन में अनाधिकृत रूप से खाद्य पदार्थ बिक्री करने के जुर्म में, पांच व्यक्ति को दक्षिणी सर्कुलेटिंग एरिया में नो पार्किंग जोन में ई रिक्शा खड़ा करने व यात्रियों को आने जाने में परेशानी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार नौ आरोपित के विरुद्ध आरपीएफ खगड़िया में मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है