शिक्षकों के महापंचायत में नौ सूत्री मांगों पर किया गया विचार विमर्श

जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब समस्याओं का निष्पादन करने के लिए कहा जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 11:14 PM

प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट से जुड़े शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष के समक्ष रखी मांग खगड़िया. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक महापंचायत राजेंद्र नगर के निकट विवाह भवन में किया गया. महा पंचायत की अध्यक्षता बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया. बैठक में 9 सूत्री मांगों पर विचार विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आगामी 18 अगस्त को मुख्यमंत्री के समक्ष महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जिले के सभी शिक्षक एकजुटता के साथ महापंचायत में सम्मिलित होंगे. रविवार को आयोजित महापंचायत में जिले के विभिन्न प्रखंड से आए हुए प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने समस्याओं को बारी बारी से प्रखंड बार में रखा गया. समस्याओं के समाधान के लिए अध्यक्ष ने कहा कि डीइओ को समस्याओं की जानकारी प्रखंड द्वारा प्राप्त आवेदन के माध्यम से दी जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब समस्याओं का निष्पादन करने के लिए कहा जाएगा. बैठक में उपस्थित सदस्य मदन कुमार दीवाना, रुस्तम अली, मनोरंजन प्रसाद, सरवन चौरसिया, गीता गुप्ता, सुनील कुमार, दिवाकर शर्मा, अनिल कुमार, आशुतोष कुमार, अशोक शर्मा, प्रभाकर ठाकुर, रत्नेश कुमार, संतोष कुमार भारती, प्रखंड कमेटी अलौली, प्रखंड कमेटी गोगरी, प्रखंड कमेटी चौथम, प्रखंड कमेटी खगड़िया के अलावे सैकड़ों शिक्षकों ने महापंचायत में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version