नीतीश हत्या मामले में दस नामजद व छह अज्ञात पर प्राथमिकी

नीतीश हत्या मामले में दस नामजद व छह अज्ञात पर प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 12:03 AM

खगड़िया. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड मुहल्ला के समीप सीताराम मेमोरियल हाई स्कूल के पीछे खेत में युवक की पीटकर हत्या बीते शुक्रवार की दोपहर कर दी गयी थी. हत्या मामले में पुलिस दस नामजद व छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. मृतक राजेंद्र नगर निवासी नीतीश कुमार के पिता तिलो महतो ने चित्रगुप्त नगर थाना में आवेदन देकर कहा कि बीते 24 मई को नीतिश कुमार अपने दोस्त अभिषेक कुमार पिता देवेन्द्र ठाकुर साकिन आवास बोर्ड के बाइक पर घर से एक साथ निकला था. जैसे ही नीतीश 09:30 बजे दिन में सूर्य मंदिर चौक सन्हौली पहुंचा. सूर्य मंदिर चौक पर अचानक करण पोद्दार पिता कृष्ण मोहन पोद्दार, चंदन चांद पिता छुत्तहर यादव, कारेलाल यादव पिता मुसो यादव, अमन कुमार पिता कारेलाल यादव, अजीत कुमार पिता शशि भूषण रजक, भुला यादव (चंदन चांद का चचेरा भाई) साकिन आवास बोर्ड, प्रशांत कुमार पिता रामफल दास साकिन माधवपुर थाना गोगरी, वर्त्तमान पता समीर नगर, विनय वर्मा का लॉज, आदित्य कुमार उर्फ गौतम यादव पिता गोपाल यादव साकिन चन्द्र नगर रॉकों, थाना मुफस्सिल, विनय वर्मा सहित दस लोगों को नामजद किया गया है. जबकि पांच से छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूर्य मंदिर चौक पर किया अपहरण, स्कूल के पीछे कर दी हत्या- पीड़ित पिता तिलो महतो ने पुलिस को बताया कि सन्हौली सूर्य मंदिर चौक पर विनय वर्मा की महीन्द्रा एसयूवी व पांच बाइक से उपरोक्त नामजद लोगों ने घेरकर नीतीश व अभिषेक का अपहरण कर लिया. अपहरण कर नीतीश व अभिषेक के साथ मारपीट की गयी थी. करेंट लगाकर जख्मी हालत में सीता राम मेमोरियल इंटर स्कूल के पीछे शिशबन्नी में मरा हुआ समझ कर फेंक दिया. पीड़ित पिता ने बताया कि नीतीश के शरीर पर एक भी कपड़ा नही था. घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी राजो देवी पुत्र गौरव कुमार के साथ शिशबन्नी पहुंचकर दोनों जख्मी को सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल में चिकित्सक ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया. जबकि जख्मी अभिषेक कुमार की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. उन्होंने पुलिस को बताया कि पहले भी नीतीश को मार देने की धमकी दिया गया था. इसी कारण उपरोक्त नामजद ने आधे दर्जन लोगों के साथ मिलकर नीतीश कुमार की हत्या कर दी गयी थी. हत्या मामले में पूर्व मुखिया पति सहित दो को भेजा गया जेल हालांकि घटना बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या मामले में आवास बोर्ड निवासी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मेसो यादव के पुत्र कारेलाल यादव तथा चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड मुहल्ला निवासी शशिभूषण रजक के पुत्र अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. शनिवार को दोनों नामजद आरोपितों को चित्रगुप्त नगर पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि बदमाशों ने नीतीश व अभिषेक का अपहरण कर लाठी डंडे से मारपीट किया गया था. साथ ही अभिषेक के बाइक को भी क्षतिग्रस्त किया गया था. हालांकि पुलिस ने घटना स्थल से मृतक का जुता बरामद किया था. मृतक के शरीर पर कई जगह पर गंभीर जख्म का निशान था. परिजनों द्वारा बताया कि नीतीश के साथ मारपीट के बाद करंट लगाकर हत्या किया गया था. नीतीश के सिर, हाथ, छाती, पैर में जख्म का निशान थे. मृतक के पिता के आवेदन पर चित्रगुप्त नगर थाना में कांड संख्या 27/24 दर्ज किया गया है. नीतीश हत्या मामले में नामजद आरोपितों के विरुद्ध धारा 341, 342, 326, 307, 364, 302, 201, 120बी, 34 आईपीसी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहते हैं थानाध्यक्ष इधर, थानाध्यक्ष सिंटु कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर हुई हत्या मामले में दस नामजद तथा आधे दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. हत्या में शामिल सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नीतीश हत्या मामले में कारेलाल यादव व अजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version