पसराहा. पुलिस को सुजीत हत्या कांड में अब तक कोई अहम साक्ष्य नहीं मिल पाया है. हालांकि पुलिस द्वारा चौक चौराहों पर लगातार पूछताछ की जा रही है. लेकिन अब तक सुजीत का हत्यारा पुलिस की पहुंच से बाहर है. मालूम हो कि बीते रविवार की सुबह सुजीत कुमार उर्फ छोटू की अधकटी लाश क्षेत्र में मिलने से सनसनी फैल गयी थी. पसराहा पुलिस ने छत-विछत स्थिति में सुजीत का शव बरामद किया था. मृतक की मां के निशानदेही पर पुलिस पसराहा गांव के दो युवकों को थाना में ले जाकर पूछताछ कर रही है. इधर फोरेंसिक टीम के जाने के बाद हत्या की गुत्थी सुलझाने और पता लगाने के लिए मुंगेर आई डॉग स्क्वायड टीम द्वारा कुत्ते को लेकर पूरे जंगल में जांच की गयी. कुत्ते को घटनास्थल से कपड़े को सुंघाया गया. इसके बाद टीम जांच करते हुए जंगल से बाहर गोरपरिया रास्ते होते हुए पसराहा गांव में छठ घाट पोखर के समीप एक छोटा सा पुलिया सड़क पहुंची. लेकिन पुलिस को कुछ खास सबूत हाथ नहीं लगा. कुछ देर छानबीन करते हुए डॉग स्क्वायड की टीम वापस लौट गयी. इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है