चौथम. प्रखंड अंतर्गत धुतौली पंचायत के उप मुखिया विनय कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इसको लेकर शुक्रवार को धुतौली पंचायत भवन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर बैठक हुई, जिसमें मुखिया डॉ पार्वती कुमारी, पंचायत सचिव विजय कुमार, उप मुखिया विनय कुमार एवं एक वार्ड सदस्य मिथलेश कुमार ही पहुंचे. इसके अलावा अन्य कोई भी वार्ड सदस्य नहीं पहुंचे. इसके बाद पंचायत सचिव ने उप मुखिया पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. जिसके बाद उप मुखिया विनय कुमार की कुर्सी बरकरार रह गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है