पैक्स चुनाव को लेकर 18 तक होगा नामांकन

पैक्स चुनाव को लेकर 18 तक होगा नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:31 PM

गोगरी. पैक्स चुनाव को लेकर गोगरी प्रखंड कार्यालय में नाजीर रसीद कटना शुरू हो गया है. को-ऑपरेटिव बैंक गोगरी से नाजीर रसीद प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजाराम पंडित ने बताया कि प्रखंड के सभी पैक्स में पैक्स में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया गया है. बीडीओ ने कहा कि 16 से 18 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन करा सकेंगे. 19 व 20 नवंबर को प्रत्याशी के नामांकन की संवीक्षा की जाएगी. 22 नवंबर को प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं. 22 को ही प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जायेगा. मतदान 29 नवंबर को होगा. मतगणना 30 नवंबर को सुबह 6:30 से प्रखंड कार्यालय गोगरी के सभागार कक्ष में होगा. नाजीर रशीद कटवाने के लिए प्रत्याशी को आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. सामान्य कोटि के प्रत्याशी के लिए 1000 रुपये एवं आरक्षित एवं महिला प्रत्याशी को 500 रुपये का नाजिर रसीद कटवाना होगा. प्रत्याशी को नामांकन के लिए नामांकन फाॅर्म प्रखंड कार्यालय से उपलब्ध होगा जो नि:शुल्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version