शिक्षकेत्तर कर्मियों का हड़ताल, कॉलेज में पसरा सन्नाटा
स्थानीय केडीएस कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने के बाद कॉलेज परिसर में सन्नाटा पसरा रहा
गोगरी. स्थानीय केडीएस कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने के बाद कॉलेज परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर हैं. महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा कोमल, मौसम, बेबी, अमृता, अनुषा, आंचल, छोटी, श्वेता आदि से पूछे जाने पर बताया कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का कोई भी कार्यालयी कार्य नहीं हो रहा है. जिसके कारण छात्र और छात्राएं महाविद्यालय से निराश होकर वापस लौट रहे हैं. बताया जाता है कि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों मांगों को लेकर कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था.लेकिन, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण बाध्य होकर शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ को यह कदम उठाना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है