गोगरी. स्थानीय केडीएस कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 8 जुलाई को कलमबंद हड़ताल करेंगे. 9 और 10 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी करेंगे. बिहार विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ, मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर प्रक्षेत्र के उपाध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा कि संघ कर्मचारियों के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और यह आंदोलन तब तक चलेगा. जब तक की उनकी मांगे पूरी नही हो जाती है. उन्होंने कहा कि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कई मांगे रखी है. जैसे सीनेट का चुनाव जुलाई में हो, अनुकंपा पर नियुक्ति जल्द हो, वेतन पर्ची में त्रुटि का निवारण जल्द हो, प्रोन्नत कर्मियों की अधिसूचना अविलंब जारी हो, आर डी एन्ड डीजे कॉलेज, मुंगेर ए सी पी/ एम ए सी पी की राशि जो प्राचार्य द्वारा कटौती की गयी है उसे तुरंत रोका जाय, कार्यरत कर्मियों और सेवानिवृत कर्मियों से कुल सचिव अमर्यादित तरीके से बात करते हैं, जिसकी निंदा संघ ने की है. ए सी सी/ एम ए सी सी से वंचित कर्मियों की अविलंब अधिसूचना जारी हो. विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति कर्मियों को उसके पैतृक महाविद्यालय अविलंब भेजा जाय. संविदा कर्मियों को राज्य सरकार के नियमों अनुसार सुविधा दी जाय तथा विश्वविद्यालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों का लंबित वेतन का अविलंब भुगतान किया जाय. मौके पर केडीएस कॉलेज गोगरी शिक्षकेत्तर इकाई संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव मंडल, सचिव पवन यादवेश, पंकज कुमार, मीरा देवी, मनीष कुमार, पवन कुमार, प्रवीण कुमार, विद्यानंद आदि मौजूद रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है