सदर अस्पताल में बीते महीने नहीं हुआ एक भी ऑपरेशन, पटना भेजी जायेगी रिपोर्ट
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों का संचालन सुचारू रूप हो
स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण खगड़िया. स्वास्थ्य विभाग मुंगेर के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. अंजना कुमारी ने सोमवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण की. सर्व प्रथम एसएनसीयू, पुरुष वाह्य कक्ष, महिला वाह्य कक्ष, शल्य कक्ष, प्रसव कक्ष, डेंटल ओपीडी दवा भंडार, दवा काउंटर अन्य सभी विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में बीते महीने में एक भी ऑपरेशन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर किया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों का संचालन सुचारू रूप हो. उन्होंने चिकित्सक एवं कर्मियों की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों की जानकारी मांगी. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई होगी. ताकि भविष्य में सुधार की गुंजाइश बनी रहे. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के अधीक्षक सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. राम नारायण चौधरी, डॉ. जियाउल हक, डॉ. संजीव कुमार, अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, प्रधान सहायक ज्ञान शंकर पासवान, सीनियर फार्मासिस्ट मो. फारुख कैसर सिद्दीकी, ओटी प्रभारी लाल बाबू कुमार सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है