आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि नहीं दिखा रहे डीलर पर होगी कार्रवाई, अच्छा काम करने वाले होंगे सम्मानित
आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि नहीं दिखा रहे डीलर पर होगी कार्रवाई
खगड़िया आयुष्मान कार्ड के टारगेट 4 लाख को पूरा करने के लिए पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को भी अधिकारी सेंटर पर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड कार्ड निर्माण का जायज लेते रहे. अपर समाहर्ता आरती ने भी कार्ड निर्माण में तेजी लाने के साथ- साथ सिविल सर्जन सहित संबंधित पदाधिकारियों को नियमित रूप से मानेटरिंग करने के निर्देश दिये हैं. बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिले को 4 लाख का टारगेट मिला है. पीडीएस, सीसीसी के बाद पंचायतों में कैम्प भी लगाए जा रहे हैं. इधर एसडीओ अमित अनुराग ने सभी जन वितरण दुकानदारों तथा ऑपरेटर को आयुष्मान कार्ड को लेकर सख्त निर्देश दिये हैं. आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि नहीं दिखाने वाले डीलर एवं ऑपरेटरों के विरुद्ध एसडीओ ने कार्रवाई तथा बेहतर करने वालों को सम्मानित करने की बातें कही है. अनुमंडल सभागार में चारों प्रखण्ड सदर, मानसी, अलौली तथा चौथम प्रखण्ड के एमओ, ऑपरेटर, डीआईयू के जिला समन्वयक एवं अन्य संबंधित लोगों के साथ बैठक कर एसडीओ ने प्रत्येक सेंटर को कम- से- कम ढाई सौ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया है. कहा कि खराब उपलब्धि वालों की सूची तैयार की जा रही है, उनसे इस बात का जवाब मांगा जाएगा कि इतने महत्वपूर्ण कार्य में उनके द्वारा रुचि क्यों नहीं दिखाई गई. एसडीओ ने सभी डीलरों को घर- घर जाकर राशन कार्ड से वंचित लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में कार्रवाई करने को कहा है. एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका आदि को पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है