50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात नारद यादव नवगछिया से गिरफ्तार

कुख्यात नारद यादव के विरुद्ध पसराहा थाना में डेढ़ दर्जन कांड दर्ज हैं

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:24 PM

पसराहा. डीआईयू व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जिले के टॉप 20 अपराधियों के सूची में शामिल 50 हजार का ईनामी मोस्टवांटेड कुख्यात नारद यादव को नवगछिया से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात नारद यादव के विरुद्ध पसराहा थाना में डेढ़ दर्जन कांड दर्ज हैं. पुलिस को महीनों से नारद यादव की तलाश थी. बताया जाता है कि नारद यादव के विरुद्ध लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट, छिनतई, रंगदारी व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न गंभीर कांडों में मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि पसराहा थाना क्षेत्र के बसुआ गांव निवासी बुद्दू यादव के पुत्र नारद यादव को स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया. पचास हजार का इनामी कुख्यात अपराधी नारद यादव की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि नारद यादव के विरुद्ध थाना में कई मामले दर्ज हैं. नारद के विरुद्ध पचास हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी. कुख्यात नारद यादव के विरुद्ध थाना कांड संख्या 103/14, 138/15, 145/15, 40/17, 83/17, 138/18 , 145/22, 195/22 और 59/23 दर्ज है. गिरफ्तार नारद यादव से पूछताछ के न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. बताया जाता है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्वक मतदान को लेकर अपराधियों की धड़ पकड़ शुरू दिया. बताया जाता है कि पुलिस द्वारा टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. मिली जानकारी अनुसार एक माह पूर्व नारद यादव द्वारा का सोशल मीडिया पर हथियार के साथ गाली गलौज करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. छापेमारी दल में डीआईयू प्रभारी पुलिस निरीक्षक पल्लव, डीआईयू पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी के निर्देश पर छापेमारी कर फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियाना चलाया जा रहा है. पुलिस को सफलता भी मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version