गोगरी. जिला प्रशासन के तर्ज पर अब शिक्षा विभाग द्वारा भी जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. आयोजित जनता दरबार में शिक्षकों के साथ-साथ आम जनता का भी शिक्षा से जुड़े समस्या का समाधान किया जा सकेगा. इस बाबत राज्य मुख्यालय से निर्देश जारी किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को संध्या 4 से 6 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सभी संभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. सबसे खास बात यह है कि नये आदेश के तहत जिला शिक्षा कार्यालय के साथ-साथ बीआरसी में भी जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. जिला कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों और अन्य लोगों की समस्या सुनेंगे. वहीं प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जनता दरबार का आयोजन करेंगे. प्रखंडों में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को सूचीबद्ध करते हुए 15 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करते हुए विभाग को प्रतिवेदन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है