गोगरी. केडीएस कॉलेज गोगरी में एनएसएस. दिवस के अवसर पर ‘राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ दिवाकर प्रसाद ने अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय सेवा आयोग पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि बच्चों को महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ एनएसएस गतिविधियों में भी सक्रियता से भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का एक उद्देश्य अपने आचरण में मूलभूत सुधार करना है और समाज सेवा की भावनाओं को विकसित करना है. विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग सह एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रोशन रवि ने कहा कि एनएसएस समाजसेवा का भाव पैदा करता है. एनएसएस शिक्षा के व्यवहारीकरण की प्रक्रिया को पूरा करता है. एनएसएस से दायित्व के निर्वहन की क्षमता का विकास होता है. एन एस एस कर्तव्य पालन की प्रेरणा देता है. महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं जब एन एस एस से जुड़ते हैं तो अध्ययन कार्य के साथ-साथ अन्य सामूहिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेते हैं, जिससे उसमें टीम भावना का विकास होता है. लोगों के साथ जुड़ने की क्षमता विकसित होती है. सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की क्षमता का विकास होता है और वह समाज सेवा के लिए तत्पर होते हैं. एनएसएस गतिविधि जैसे स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान, नशा मुक्ति अभियान, सड़क सुरक्षा अभियान जैसे अभियान से जुड़कर नए भारत के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करते हैं. अपने छात्र जीवन में ही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के कारण ना केवल उसके व्यक्तित्व निर्माण होता है, बल्कि उसका एक नया सामाजिक चरित्र भी उभरकर सामने आता है जो हमारे राष्ट्र के विकास में उसकी उन्नति में सहायक होता है. सहायता प्राप्त करने और सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया में स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं में सामंजस्य और सहयोग की भावना का विकास होता है. विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग ब्रज विनोद गौतम ने कहा कि एन एस एस युवाओं में सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदारी की भावनाओं को विकसित एक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं के जीवन में एक नई दिशा प्रदान करता है तथा उसे सार्थक उद्देश्य भी प्रदान करता है. मौके पर दर्जनों की संख्या में छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है