चौथम. भीमराव अंबेडकर पर संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किए गए टिप्पणी के विरोध में शनिवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने करुआमोड़ चौक पर गृह मंत्री का पुतला दहन किया. मौके पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष अंकित पटेल ने की. जिला अध्यक्ष नितिन पटेल ने कहा भीमराव अंबेडकर इस देश के राष्ट्रनायक हैं. गृह मंत्री के बयान से सभी लोग आहत महसूस कर रहे. कार्यक्रम में अमृत रंजन भारती, विवेक कुमार, गौतम कुमार, सन्नी कुमार, प्रीतम पासवान, आशीष कुमार, विभाष कुमार, गणेश पटेल, इंदल दास, विपुल कुमार, नीतीश पटेल, प्रभात पटेल, गिरीश कुमार, रितेश कुमार, सौरभ पटेल, सौरभ सिंह, जितेंद्र कुमार, छोटू यादव, राजा दास, रुपेश पटेल, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है