Loading election data...

मुन्ना राय के पार्टी में आने से शिक्षाविदों की बढ़ेगी संख्या

मुन्ना राय के पार्टी में आने से शिक्षाविदों की बढ़ेगी संख्या

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 9:53 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया

शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में शनिवार को जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के समक्ष सदर प्रखंड के बरैय निवासी प्रो मुन्ना कुमार राय ने जदयू का सदस्यता ग्रहण किया. मौके पर जिलाध्यक्ष सहित उपस्थित पार्टी के नेताओं ने माला पहनाकर स्वागत व सम्मानित करते हुए बधाई दी. जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री रहते कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं. इनके कार्यों से प्रभावित होकर प्रो मुन्ना कुमार राय पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये हैं. इनसे अपेक्षा है कि ये शिक्षाविदों और छात्र-युवाओं को पार्टी और पार्टी के सर्वमान्य नेता सीएम नीतीश कुमार के विचारों व कार्य संस्कृति से अवगत कराते हुए जदयू संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभायेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 24 नवंबर को टाउन हॉल में एक दिवसीय जदयू के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. जिसकी तैयारी को लेकर 12 नवंबर को जदयू कार्यालय में जिला कार्यकारिणी कमेटी की बैठक की होगी. प्रो मुन्ना कुमार राय ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड ने सामाजिक समरसता और हाशिये पर खड़े लोगों के प्रति जो न्याय भावना को लेकर आगे बढ़ी है. मौके पर जदयू के बिहपुर विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जिला महासचिव राजीव रंजन, संजय कुमार, मो हबीब, नरेश कुमार, कार्यालय प्रभारी राजीव कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version