आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को नहीं मिल रहा पोषाहार, प्राइमरी शिक्षा पर लगा ग्रहण

पोषक क्षेत्र के अभिभावकों में घोर नाराजगी पनप रही है

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 10:06 PM

बेलदौर. प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नौनिहालों को पोषाहार एवं प्राइमरी शिक्षा दिये जाने की महत्वाकांक्षी योजना विभागीय लापरवाही के कारण हवा हवाई साबित हो रही. जुगाड़ के सहारे टेक होम राशन का उपावंटन एवं बच्चों को केंद्र पर मिलने वाली सुविधाएं दम तोड़ रही है तो वहीं विभागीय कार्रवाई को ठेंगा दिखाने के लिए संबंधित केन्द्र की सेविकाएं योजना संचालन की महज खानापूर्ति कर अपने जिम्मेवारियों को पूरा करने में जुटी हुई है. इससे पोषक क्षेत्र के अभिभावकों में घोर नाराजगी पनप रही है तो नौनिहाल कुपोषण के शिकार एवं प्राइमरी शिक्षा से दूर हो रहे हैं. गुरुवार को कुर्बन पंचायत के बघरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 95 पर न तो सफाई की गई थी एवं मौजूद बच्चे भी बगैर ड्रेस कोड के उक्त केन्द्र पर पसरी गंदगी के बीच फर्श पर बैठ पोषाहार मिलने का इंतजार करते नजर आए. जबकि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने ड्रेस नहीं मिलने एवं मौसमी फल नहीं मिलने की शिकायत की. उक्त आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे अपने-अपने घर से बैठने के लिए बोरा एवं खाने के लिए थाली घर से लेकर आते हैं. जबकि सरकार के द्वारा बच्चों को बैठने के लिए दरी, खाने के लिए थाली दिया गया जो जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version