जरूरतमंदों के बीच अधिकारियों ने बांटा कंबल

एसडीओ ने बताया कि ठंड से बचाव को लेकर गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:42 PM

खगड़िया. शनिवार की देर शाम तीन दर्जन से अधिक निःसहाय महादलितों के बीच प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा कंबल का वितरण किया गया. डीएम के निर्देश पर उत्तर माड़र पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक में एसडीओ अमित अनुराग ने करीब 40 गरीब महादलितों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान सदर सीओ कौशिकी कुमारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक शशि प्रिया उपस्थित थे. एसडीओ ने बताया कि ठंड से बचाव को लेकर गरीबों के बीच कंबल वितरण किये जा रहे हैं. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा करीब 11 सौ कंबल नगर परिषद एवं अंचल अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए जल्द से जल्द जरूरतमंदों के बीच वितरण करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version