चौथम. कोसी बैरेज द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद संभावित बाढ़ को लेकर जिले के चौथम प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके का रविवार को अधिकारियों ने जायजा लिया. चौथम सीओ रवि राज, बीडीओ मो मिन्हाज अहमद सहित चौथम थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह चौथम प्रखंड के दियारा इलाके के विभिन्न गांव पहुंचकर संभावित बाढ़ की तैयारी की समीक्षा भी की. बता दें कि चौथम प्रखंड का चार पंचायत बुच्चा, सरसवा, रोहियार एवं ठूठी मोहनपुर पंचायत पूर्ण रूपेण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. इसके अलावा चौथम, मध्य बोरने एवं पूर्वी बौरने पंचायत का आंशिक भाग बाढ़ प्रभावित इलाका है. इधर अधिकारियों की टीम सबसे पहले नवादा घाट पहुंचे. इसके बाद नाव से बागमती नदी पार करते हुए खरैता, नगर टोली, मोहनपुर, ठूठी गांव पहुंचकर बाढ़ को लेकर लोगों से बात की. इसके अलावा अधिकारियों ने सहोरवा, शिशवा, सरसवा, श्रीनगर गांव गए. साथ ही कोसी नदी पर बने पुल तक जाकर बाढ़ का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने कटाव स्थलों का भी जायजा लिया. बता दें कि अभी चौथम प्रखंड इलाके में बाढ़ का पानी फिलहाल नदी के गर्भ के अंदर ही है. अभी कहीं से कोई बाढ़ का खतरा नहीं है. सीओ रवि राज ने बताया कि चौथम अंचल में अभी बाढ़ का कोई खतरा नहीं है. लेकिन अचानक नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है