पिकअप के धक्के से वृद्ध की हुई मौत

पिकअप के धक्के से वृद्ध की हुई मौत

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:22 PM

चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 107 स्थित कैथी गांव के पास पिकअप के धक्के से 80 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक के पुत्र मोहन कुमार पोद्दार ने गुरुवार को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि उनके पिता आनंदी पोद्दार घर से कैथी स्थित यज्ञ देखने जा रहे थे. इसी क्रम में कैथी गांव के निकट पिकअप ने पिता को धक्का मार दिया. परिजनों व स्थानीय लोगों ने घायल वृद्ध को इलाज के लिए सीएचसी ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर घटना के बाद से ही मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version