सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत
भोज खाकर वह सड़क किनारे होते हुए घर लौट रहे थे. इसी दौरान इचरूआ मुशहरी के पास पहुंचा पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया
खगड़िया.अलौली खगड़िया पथ पर इचरूआ मुशहरी के निकट वाहन की ठोकर से वृद्ध की मौत हो गई. जिसकी पहचान सीताराम सिंह के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि सीताराम सिंह अपने गांव में भोज खाने के लिए गये हुए थे. भोज खाकर वह सड़क किनारे होते हुए घर लौट रहे थे. इसी दौरान इचरूआ मुशहरी के पास पहुंचा पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया. जिसके कारण उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पुलिस द्वारा शनिवार को लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है