मारपीट में वृद्ध घायल, थाने में दिया आवेदन
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
बेलदौर. थाना क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत अंतर्गत केहर मंडल टोला निवासी 65 वर्षीय सुशील मंडल ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत किया है कि मंगलवार की देर रात्रि गांव के ही 20 वर्षीय नीतीश कुमार, 22 वर्षीय सर्वेश कुमार, 45 वर्षीय जयकारा शर्मा जान मारने की नीयत से घर में घुसकर मारपीट करने लगे. मारपीट में 65 वर्षीय सुशील मंडल घायल हो गये. इस संबंध में पीड़ित सुशील मंडल ने बताया कि मेरे18 वर्षीय पुत्र जुलो कुमार की दिमागी हालत खराब है. जिस कारण गाली गलौज कर रहे थे. इस दौरान दबंग प्रवृति के व्यक्ति मेरे घर में प्रवेश कर हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे. 20 वर्षीय नीतीश कुमार अपराधी छवि का बताया जा रहा है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है