मकर संक्रांति के अवसर पर कुर्बन के ददरौजा में दो दिवसीय मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बुधवार की रात्रि महान सामाजिक नाटक कफन की प्रस्तुति की गई

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:01 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर मकर संक्रांति के अवसर पर मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से आसपास का माहौल उत्सवी बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक कुर्बन पंचायत अंतर्गत ददरोजा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ नाटक का आयोजन किया जा रहा है. म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन सुराज पार्टी के नेता डॉ नीतीश कुमार, जिप प्रतिनिधि गोपाल यादव, पूर्व मुखिया सुनील शर्मा, पूर्व सरपंच विजय शर्मा ने संयुक्त रूप से उक्त सांस्कृतिक रंगमंच का उद्घाटन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया. ग्रामीणों ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी ददरोजा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बुधवार की रात्रि महान सामाजिक नाटक कफन की प्रस्तुति की गई. इस संबंध में जन सुराज पार्टी के डॉ नीतीश कुमार ने कहा कि जीवन में उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम उर्जा का संचार करती है. वही मनोरंजन से मानसिक विश्राम मिलता है जीवन में नई ऊर्जा आती है, इससे समाज में आपसी प्रेम एवं सद्भाव का माहौल बनता है. मौके पर डायरेक्टर शंभू दयाल शर्मा, पैक्स अध्यक्ष अक्षय कुमार उर्फ माधव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version