पसराहा. मड़ैया थाना क्षेत्र के मड़ैया बाजार में बीते दिनों दिवाकर साह उर्फ दयाल साह के ऊपर चोरी करने के दौरान दुकानदार पर जानलेवा हमला के विरोध में मड़ैया बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी बाजार रविवार को बंद रखी. बताते चलें कि बीते दिनों चौरसिया चौक मड़ैया बाजार स्थित नाश्ता के दुकान में चोरी किया गया. इस दौरान दुकान में सो रहे दुकानदार दयाल साह उर्फ दिवाकर साह के ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान दिवाकर साह उर्फ दयाल साह को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. दिवाकर साह उर्फ दयाल साह इलाजरत है. इसी बात से आक्रोशित मड़ैया बाजार के व्यापारी रविवार को दुकान को बंद विरोध जताया. आज के बाजार बंद को व्यवसायिक संघ और विश्वकर्मा महासंघ ने समर्थन दिया. इस दौरान मड़ैया बाजार के मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने भाग लिया और व्यवसायी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है