बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के नारदपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर दो सगे भाई के बीच हुई मारपीट की घटना में एक घायल हो गया. घटना सोमवार की सुबह नारदपुर गांव में घटित होने की बात बताई जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बीते शुक्रवार को बकरी के विवाद को लेकर तूतू मै मै हुई थी एवं मामला गरमाते ही तीखी नोंकझोंक हुई थी. लेकिन ग्रामीणों के समझाने पर मामला शांत हो गया. लेकिन सोमवार की सुबह उसी बात को लेकर सगे भाई नारदपुर गांव निवासी उमेश राम के पुत्र विपीन कुमार एवं अजीत कुमार के बीच नोंकझोंक होने लगी एवं मामले गरमाते ही मारपीट होने लगी, मारपीट की घटना में अजीत घायल हो गया. सूचना पर टोल फ्री नंबर पुलिस तत्काल उक्तस्थल पहुंचकर घायलावस्था में अजीत कुमार को इलाज के लिए पीएचसी भिजवाया एवं आरोपित इसके भाई विपिन कुमार एवं इसके साला नीरज कुमार को पकड़कर बेलदौर पुलिस को सौप दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है