दो पक्षों के बीच मारपीट में एक घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
जख्मी मजदूर को परिजनों ने इलाज के लिए परबत्ता पीएचसी में भर्ती कराया
पसराहा. मड़ैया थाना क्षेत्र के आलम बाजार में बुधवार को बालू डीपो पर मारपीट हुई है. मारपीट में मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया. मजदूर के सिर पर प्रहार किया गया. जख्मी मजदूर को परिजनों ने इलाज के लिए परबत्ता पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. बताया जाता है कि जख्मी का इलाज बेगूसराय के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामिणों ने देवरी शिव मंदिर के पास अगुवानी महेशखूंट सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर मड़ैया पुलिस मौके पर पहुंच कर जाम हटाने की कोशिश किया. लेकिन आक्रोशित लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर डटे रहे. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. स्कूल के छात्र छात्रा भी जाम में फंस गया. जाम की सूचना गोगरी डीएसपी रमेश कुमार को दी गई. डीएसपी जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. आरोपितों की गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. अगुवानी महेशखूंट पथ लगभग तीन घंटे तक जाम रही. परिजनों ने बताया कि देवरी निवासी दयाराम सिंह आलम बाजार के बालू डीपो में मजदूरी का काम करता था. बुधवार को मजदूरी मांगने पर मड़ैया निवासी मो. दाऊद ने बेलचा से सिर फोड़ कर जख्मी कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है