नशेड़ियों के उपद्रव से राहगीरों में हड़कंप, महिला से एक लाख नकदी की छिनतई

थाना क्षेत्र में कोरेक्स व स्मैक की आदी हो चुके नाबालिग व युवाओं से आमलोग लगातार घटना के शिकार हो रहे हैं

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 10:53 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र में कोरेक्स व स्मैक की आदी हो चुके नाबालिग व युवाओं से आमलोग लगातार घटना के शिकार हो रहे हैं. वहीं पुलिस काफी प्रयास के बाद भी इन नशेड़ियों पर नकेल कसने में सफल नहीं हो पा रही है. गुरुवार को एक महिला से नशेड़ियों ने एक लाख रुपये लूट लिया. इसके कारण पीड़ित महिला व उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बेलदौर के बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर समीप पीडब्ल्यूडी पथ पर नशेड़ियों की टीम ने एक महिला से करीब एक लाख रुपया नकदी छिनतई कर फरार हो गये. पीड़ित महिला की पहचान बोबील पंचायत अंतर्गत सिकंदरपुर गांव निवासी विजय सिंह की पत्नी गुंजन देवी के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला बेलदौर बाजार स्थित एसबीआई बैंक से करीब एक लाख रुपये की निकासी कर घर जा रही थी. वही घर जाने के क्रम में उक्त महिला के साथ बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के पुलिया समीप पीडब्ल्यूडी पथ पर नशेड़ियों ने उक्त महिला के पैसे से भरा बैग छिनकर फरार हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि स्मैक एवं कोरेक्स का लत ने नाबालिग व युवक को हिंसक बना दिया, अपने नशे की लत को पुरा करने के लिए उसके गिरफ्त में आ चुके नाबालिग एवं युवक चोरी एवं लूटपाट की घटना को निर्भीक होकर अंजाम दे रहे हैं. बीते एक सप्ताह से टोल फ्री नंबर पुलिस ऐसे नशेड़ियों की तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर लगातार गश्त लगा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस चिह्नित स्थलों पर गश्ती तेज कर मामले में संलिप्त आरोपितों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version