ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
कटिहार बरौनी रेलखंड पसराहा स्टेशन से पूरब सोमवार सुबह कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में से एक व्यक्ति की मौत हो गयी
पसराहा. कटिहार बरौनी रेलखंड पसराहा स्टेशन से पूरब सोमवार सुबह कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के महद्दीपुर वार्ड चार छड़की निवासी लक्खी मंडल के 48 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि वैरागन का दिन होने के कारण सोमवार को विपिन ब्रह्मबाबा स्थान पर पूजा करने गया था. घने कोहरे के कारण कटिहार से बरौनी जा रहे इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. महद्दीपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जवाहर सिंह ने बताया कि छह महीने से बिपिन का दिमागी हालत ठीक नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है