करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
गोगरी. थाना क्षेत्र के बड़ी बौरना गांव के वार्ड चार में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. व्यक्ति की पहचान गांव के ही 39 वर्षीय उचित नारायण के पुत्र रमेश कुमार झा के रूप में की गयी है. घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घर में ही बिजली का तार टूटकर शरीर पर गिर पड़ा. विद्युत प्रवाहित तार चपेटे में आ जाने के कारण उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद आनन-फानन में रमेश को अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी लाया गया. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है