शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार , एक फरार
शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार , एक फरार
पसराहा. पुलिस ने मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा गांव भारी मात्रा में मंगलवार को विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस को देखते ही एक तस्कर फरार हो गया. बताया जाता है कि मड़ैया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बैसा निवासी सोलू कुमार उर्फ सोनू कुमार पिता चन्द्देव यादव साकीन बैसा अपने गांव स्थित बासा पर अवैध विदेशी शराब का भंडारण व तस्कर करता है. सूचना मिलते ही मड़ैया थानाध्यक्ष मो फिरदौस सशस्त्र बल के साथ सोनू कुमार के बासा पर छापेमारी की. मौके पर पुलिस बल को देखते ही दोनों भागने लगा. जिसमें एक को पुलिस ने पकड़ लिया. जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया. तस्कर की पहचान बैसा निवासी विपिन यादव का पुत्र शिवनंदन कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. मड़ैया थानाध्यक्ष ने बताया कि 60 बोतल शराब बरामद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है