Khagaria Doctor Protest: खगड़िया में डॉक्टर की हत्या के विरोध में OPD सेवा रही ठप, मरीजों को भारी परेशानी
Khagaria Doctor Protest: डॉक्टर की हत्या के विरोध में खगड़िया सदर अस्पताल की OPD सेवा बंद, चिकित्सकों में सुरक्षा को लेकर भय का माहौल, जल्द कार्रवाई की मांग.
Khagaria Doctor Protest: डॉक्टर की हत्या के विरोध में सदर अस्पताल का ओपीडी सेवा ठप कर दिया गया. बुधवार को ओपीडी सेवा ठप रहने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि सदर अस्पताल का आपातकालीन सेवा जारी रहा. सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर कर्मियों ने डॉक्टर की हत्या करने वाले दोषी के विरुद्ध जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. बिहार चिकित्सा सेवा संघ के सचिव डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलेज कैंपस स्थित सेल्फ स्टडी रूम में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी.
Khagaria Doctor Protest: अस्पताल में ही असुरक्षित महसूस कर रहे हैं चिकित्सक
ऐसी परिस्थिति में चिकित्सक भय के माहौल में अपनी ड्यूटी करते हुए अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. भासा के आह्वान पर एक दिवसीय ओपीडी सेवा ठप रखा गया है. मौके पर उपाधीक्षक डॉ राम नारायण चौधरी, डॉ विधा नंद सिंह, डॉ बी के शर्मा, डॉ बलवन, डॉ अभय कुमार, डॉ हरिनंदन पासवान, डॉ निहारिका नित्या, डॉ निशांत राज, डॉ जयकांत कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ शशि कुमार, डॉ नेहा कुमारी, भासा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार, मुंगेर प्रमंडल के सचिव डॉ अभिषेक समेत स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.