चिकित्सक की हड़ताल से पीएचसी में ओपीडी सेवा ठप
चिकित्सक की हड़ताल से पीएचसी में ओपीडी सेवा ठप
बेलदौर. बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ हुई निर्मम घटना की आग सुदूरवर्ती इलाके तक पहुंच गई. वही घटना से क्षुब्ध पीएचसी के चिकित्सक कामकाज ठप कर हड़ताल पर चले गए. चिकित्सक के हड़ताल के कारण शनिवार को 11 बजे से शुरू होने वाली ओपीडी सेवा बंद रही. इसके कारण इलाज के लिए पीएचसी पहुंचे मरीज एवं इसके परिजनों को चिलचिलाती धूप में बैरंग लौटना पड़ा. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि बीते 8 अगस्त की रात्रि बंगाल के एक अस्पताल में ट्रेनी महिला चिकित्सक के दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के द्वारा ओपीडी कक्ष बंद कर दिया गया. ओपीडी कक्ष में ताला लटका हुआ था. मरीज बिना दवाई लिए बैरंग वापस लौट रहे थे. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में इमरजेंसी मरीज के साथ-साथ प्रसवी मरीज का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है