दीक्षांत समारोह में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

डॉ. अनुराग वर्तमान समय में मुंगेर सदर अस्पताल में पदस्थापित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:47 PM

खगड़िया. मुंगेर सदर अस्पताल में पदस्थापित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग कुमार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने सोमवार को सम्मानित किया. बताया जाता है कि वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल दिल्ली के छठे दीक्षांत समारोह के अवसर पर डॉ. अनुराग को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के राज्य मंत्री जाधव प्रतापराव गणपतराव, उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, सफदरजंग अस्पताल के प्राचार्य डॉ. प्रो. गीतिका खन्ना, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रो. संदीप वंसल की उपस्थिति में डॉ. अनुराग कुमार को सम्मानित किया गया. मालूम हो कि सदर प्रखंड के तेताराबाद चंद्रपुरा गांव निवासी डॉ. अनुराग वर्तमान समय में मुंगेर सदर अस्पताल में पदस्थापित हैं. डॉ. अनुराग को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए जाने पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रेम शंकर, सचिव डॉ. शैलेंद्र कुमार, पूर्व सचिव डॉ. प्रेम कुमार, आईएमए के मीडिया प्रभारी डॉ. पवन कुमार, डॉ. वर्षा कुमारी, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. धनंजय कुमार, भासा के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. ऋतुराज, डॉ. विक्रम कुमार, आईडी के सचिव डॉ. कुमार देवव्रत, डॉ. जैनेंद्र नाहर, डॉ. अमित आनंद आदि ने बधाई दी है. इधर, डॉ. अनुराग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version