कांग्रेस और राजद पर किया हमला
चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र और संविधान को बचाने की बात करती है. लेकिन देश में आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने लोकतंत्र और संविधान की हत्या की थी. उन्होंने कहा कि लालू के राज में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला था. जबकि लालू यादव नौकरी के बदले जमीन लेते थे. चिराग ने कहा कि अब यह लोग सरकार बनने का ख्वाब देखकर विरासत टैक्स देश में लागू करना चाहते हैं. ताकि गरीब गुरबों की जमीन और महिलाओं के जेवर से यह लोग अपनी झोली भर सके. 40 सीट जीतने का भी किया दावाचिराग पासवान ने बिहार की 40 सीटों को जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा में एनडीए गठबंधन में तीन दल शामिल थे. जिसमें हम लोगों ने 40 में 39 सीट पर जीत दर्ज की. इस बार बिहार में एनडीए गठबंधन में पांच दल शामिल हैं. इसलिए बिहार में हम लोग मजबूती के साथ सभी सीट पर अपना परचम लहरायेंगे. सभी जानते हैं कि आएंगे तो मोदी ही.
महागठबंधन मुफ्त राशन और इलाज करेगा बंदचिराग ने कहा कि अगर महागठबंधन/इंडिया एलाइंस की सरकार बनेगी तो सबसे पहले वे गरीबों का मुफ्त राशन को बंद करेंगे. साथ ही मुफ्त इलाज को भी समाप्त कर देंगे. चिराग ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का फैसला कर लिया है. विपक्ष के भ्रम और डराने से इस पर कोई असर नहीं होगा. मौके पर एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा व सैकड़ों समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है