जदयू श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन का किया गया विस्तार
जदयू श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन का किया गया विस्तार
प्रतिनिधि, खगड़िया
बैठक में जदयू श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ के संगठन का विस्तार करते हुए 47 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी कमेटी, नगर परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत , प्रखंड अध्यक्षों की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदनोपरांत जिलाध्यक्ष ने किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जदयू श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ को बिहार में सबसे मजबूत कड़ी बनाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को 15 दिनों के अंदर नगर परिषद/नगर पंचायत व प्रखंड अध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर बूथ स्तर पर कमेटी तैयार कर सूची समर्पित करने तथा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में किये जा रहे तमाम विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. आगामी वर्ष 2025 के विधानसभा चुनावों में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए एनडीए घटक दल के सभी साथियों से तालमेल बनाकर अभी से ही तैयारी में जुट जाने की अपील की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार पूरे बिहारवासियों के विकास और कल्याण की बात करते हैं. कभी अपने निजी स्वार्थ के लिए कोई काम नहीं किये और ना ही कभी करेंगे. मौके पर अजय मंडल, उमेश सिंह पटेल, श्रम तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, नीतीश सिंह पटेल, सुबोध यादव, निर्मला कुमारी, रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, अनुज शर्मा, अंगद कुमार, प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कमल कुमार पटेल, जयजयराम कुमार, नवनीत कुमार सिंह, रंजन कुमार, मीडिया प्रभारी विक्रम शर्मा, धनिक लाल दास, चांदनी कुमारी, मो. आजाद, स्वतंत्र, तपेन्द्र सिंह, विक्रम कुशवाहा, संजय सिंह, अंजनी यादव, शम्भू यादव, विकास यादव, राजन, बबन कुमार आदि मौजूद थे.
कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में बुधवार को जदयू श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल व संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनय सिंह रोशन ने किया. बैठक के मुख्य अतिथि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ई रामचरित्र प्रसाद, विशिष्ट अतिथि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ई अशोक कुमार व ई नागमणी कुशवाहा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है