खगड़िया. सदर अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ राम नारायण चौधरी को स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख बनाये जाने पर शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. संगीतमय विदाई समारोह में सदर विधायक छत्रपति यादव, सिविल सर्जन डॉ रामेंद्र कुमार ने भाग लिया. सिविल सर्जन डॉ रामेंद्र कुमार ने कहा कि लम्बे समय से जिले में काम करने का अनुभव उन्हें प्राप्त है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके अनुभव से जिले को मार्गदर्शन और सहयोग मिलेगी. विधायक ने कहा कि जिले में लगातार 20 वर्षों तक विभिन्न पदों पर काम कर उन्होंने खगड़िया का मान बढ़ाया. समारोह में डॉ नरेंद्र कुमार, डीपीएम प्रभात कुमार राजु, डॉ बलवन कुमार, जिला लेखा प्रबंधक रंजीत कुमार, डॉ हरिनंदन पासवान, डॉ अभय कुमार, डॉ मिस्बाह नदीम, डॉ नीलकमल, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ पीयूष कुमार, डॉ चंद्रकला, डॉ निशांत राज, सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान सहायक रंजीत कुमार, उपासना कुमारी, जीएनएम स्कूल प्रिंसिपल सरफीना कुमारी, शिक्षिका चुन्नी कुमारी, ओटी प्रभारी लाल बाबू कुमार, शोभा कुमारी, मृदुला कुमारी, विभा कुमारी, डाटा ऑपरेटर कुमार राजन, सुबोध कुमार, अतुल भारद्वाज, प्रदीप कुमार, कोहली राजेश कुमार, सनोज कुमार, फार्मासिस्ट मो फारुख कैसर सिद्दीकी, शंकर पंडित आदि मौजूद थे. समारोह का मंच संचालन अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार ने किया. सदर अस्पताल के प्रधान सहायक कृष्णा कुमार, प्रसिद्ध गायक गौतम सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है