पैक्स चुनाव. तैयारी पूरी, 33 मतदान केंद्रों पर मतदान एक को

प्रखंड के नौ पंचायतों के पैक्स चुनाव के लिये कुल 33 मतदान केंद्र बनाये गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:04 PM
an image

बूथों के लिए पोलिंग पार्टी किए गए रवाना चौथम. प्रखंड के नौ पंचायतों में पैक्स का चुनाव एक दिसंबर को होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रखंड के नौ पंचायतों के पैक्स चुनाव के लिये कुल 33 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां मतदान को लेकर शुक्रवार को मतदान केंद्रों के लिए चुनाव से संबंधित विभिन्न सामग्रियों के साथ पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह चौथम बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद ने बताया कि प्रखंड के कुल नौ पंचायत में पैक्स का चुनाव होना है. जिसको लेकर 33 पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. जबकि चार अतिरिक्त पोलिंग पार्टी को रिजर्व में रखा गया है. बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग पार्टी को निर्वाचन से संबंधित सरकारी प्रावधान के तहत 4500 रुपए के दर से राशि आवंटित कर दी गई है. मौके पर चौथम सीओ रविराज के आलावा अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version