13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशखूंट पैक्स अध्यक्ष की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घटना गुरुवार देर शाम की बतायी जा रही है

राजधाम निवासी वरुण सिंह महेशखूंट पंचायत के थे पैक्स अध्यक्षमहेशखूंट. स्थानीय पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है. घटना गुरुवार देर शाम की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि महेशखूंट के राजधाम निवासी वर्तमान पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह की हत्या थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय समसपुर के समीप हुई है. पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह का शव सड़क किनारे देख राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों को सूचना दे दी. गोगरी डीएसपी व महेशखूंट पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह अपनी बाइक से कही जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने तलवार से सर और गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मृतक पैक्स अध्यक्ष की बाइक में किसी अज्ञात व्यक्ति का एक जूता भी फंसा हुआ है. मृतक वरुण सिंह के सर और गर्दन में तलवार और चाकू जैसे कई गहरे निशान मिले हैं. बहरहाल महेशखूंट पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इधर पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ घटना स्थल पर लगी हुई है. बता दें की बीते एक माह पहले पैक्स का चुनाव हुआ था. ऐसे में यह भी अंदाज लगाया जा रहा है कि कही राजनीतिक चुनाव के कारण से तो पैक्स अध्यक्ष वरुण सिंह की हत्या तो नहीं हुई है.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर एसडीपीओ पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम पहुंच रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें